अमेठी में दबंगों का तांडव, दुकान में घुसकर व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल

अमेठी : जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक व्यापारी पर हमला कर दिया.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement1

जानकारी के मुताबिक, कुछ दबंग हाथों में डंडा लेकर व्यापारी की मोरंग और सीमेंट की दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.इस हमले में व्यापारी अखिलेश कुमार शुक्ला और संदीप शुक्ला घायल हो गए.आरोपियों ने दुकान में रखे सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी.

इस दौरान व्यापारी अखिलेश शुक्ला और संदीप कुमार शुक्ला पुत्र राम आसरे शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों के सिर, हाथ और पैरों में चोटें आई हैं.आरोपियों ने दुकान में रखे सामान की तोड़फोड़ भी की और भागते समय जान से मारने की धमकी दी.

घटना का पूरा वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दबंगों की करतूत साफ दिखाई दे रही है.पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है..

Advertisements
Advertisement