बिहार: पिंडदान कराने गए मनोज झा की संदिग्ध स्थिति में मौत, SHO बोले पोस्टमार्टम से होगा खुलासा!

समस्तीपुर : बिहार समस्तीपुर से पंकज बाबा की रिपोर्ट: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरविशुन पंचायत के वार्ड संख्या-15 निवासी 42 वर्षीय मनोज झा मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई. वे गांव-गांव घूमकर पंडित का कार्य करते थे. परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह वे अपने जजमान के यहां पिंडदान करा कर लौटे थे.

Advertisement1

इसके बाद गांव के ही एक युवक के साथ नशापान करने चले गए. दोपहर में उन्होंने अपने बेटे विश्वजीत कुमार को फोन कर बताया कि वे किशनपुर-रायपुर पथ के छोटकी गोही गांव स्थित एक लीची बगान में हैं और अत्यधिक नशा कर चुके हैं. सूचना मिलने के बाद बेटा जब बाइक लेकर वहां पहुंचा तो उन्हें नशे की हालत में एक दोस्त के साथ पाया और घर ले आया. मनोज झा घर पहुंचकर सो गए.

कुछ देर बाद उठकर शौच गए और फिर से लेट गए. इसके बाद जब परिवार के लोगों ने उन्हें जगाने की कोशिश की तो वे अचेत मिले. आनन-फानन में परिजन उन्हें स्थानीय PHC ले गए, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा दल-बल के साथ पीएचसी पहुंचे और शव को अपने कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की कलाई और एक आंख पर चोट के निशान भी मिले हैं. मौत नशे के कारण हुई या किसी अन्य वजह से, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक लंबे समय से नशे का आदी था और अक्सर अपने एक मित्र के साथ उसी लीची बगान में बैठकर नशापान करता था.

Advertisements
Advertisement