शाहकुंड : शाहकुंड के अंबेडकर स्टेडियम मैदान में बुधवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक, सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए. सभी नेताओं ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर एनडीए को मजबूत बनाने और बिहार के विकास पर चर्चा की.
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार में उन्नति और रोजगार के अवसर बढ़े हैं और यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हुआ है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए को समर्थन देने की अपील की. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने बिहार को अपराध और जंगलराज में धकेला, उन्हें जनता 2025 में जवाब देगी. उन्होंने प्रधानमंत्री का अपमान करने वालों को वोट से सबक सिखाने की बात कही.
लोजपा प्रदेश महासचिव अमर कुशवाहा ने कहा कि चिराग पासवान और नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से जनता का भरोसा बढ़ा है और एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी. सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के मंत्री, जनप्रतिनिधि, जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने मिलकर बिहार में विकास और स्थिरता के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने व्यापक सहभागिता दिखाई.