बिहार: जमीन कारोबारी की सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर 6 गोलियां मारकर हत्या, सीसीटीवी में शूटर्स फरार

पटना : पटना में बुधवार रात करीब 9:40 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आला राय की सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. राजकुमार राय वैशाली के राघोपुर मीरमपुर के रहने वाले थे. वे पटना के मुन्नाचक में मकान बनाकर रह रहे थे. घटना राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास मुन्नाचक रोड नंबर 17 में अंजाम दी गई.

Advertisement1

बताया गया कि वे रात करीब 10:30 बजे गांव से कार से अपने घर लौट रहे थे. घर के पास गाड़ी नहीं जा सकी, इसलिए ड्राइवर कार खड़ी कर रहा था और वे सब्जी के लिए पास की दुकान पर मसाला खरीदने गए.  तभी पहले से मौजूद दो शूटरों ने उन पर गोली चलाई. पहली गोली दुकान के फ्रिज में लगी. इसके बाद शूटर भागकर गली में चले गए और पीछा कर राजकुमार राय को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर 6 गोलियां मारीं. पहली गोली उनकी पीठ में लगी. फिर वे भागे लेकिन उन्हें पकड़कर गोलियों से छलनी कर दिया.

राजकुमार राय को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दोनों शूटर मास्क और टोपी लगाए भागते दिखाई दिए. पुलिस घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राजकुमार राय पहले राजद से जुड़े थे लेकिन बाद में पार्टी से इस्तीफा देकर राघोपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. वे दो बेटियों के पिता थे. घटना से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement