पूर्णिया: 208 ग्राम स्मैक के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, बंगाल से लाकर कर रहे थे बिक्री

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 208 ग्राम स्मैक के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. यह मामला शहर के कटिहार मोड़ टीओपी क्षेत्र से जुड़ा है. शातिर आरोपी बंगाल से स्मैक की खेप खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर पूर्णिया और आसपास के इलाकों में बेचते थे. पुलिस ने तीनों के पास से स्मैक की खेप, 3 मोबाइल और एक स्कूटी बरामद कर जब्त कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement1

पकड़े गए आरोपियों में चम्पानगर थाना क्षेत्र के रचक कुमार विश्वास, विकास कुमार साह और राजकुमार विश्वास शामिल हैं. कटिहार मोड़ टीओपी प्रभारी अमर प्रताप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से स्मैक की खेप लाकर पुड़िया बनाकर बेचने का काम किया जा रहा है. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर अब्दुल्लानगर में छापेमारी की गई, जहाँ तीनों धंधेबाजों को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से कुल 208 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.

सदर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चम्पानगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. ये लोग खुश्कीबाग में रहकर स्मैक की बिक्री करते थे. पुलिस अब इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का स्वागत किया है और नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ आगे भी अभियान चलाया जाएगा ताकि क्षेत्र में नशे की समस्या पर अंकुश लगाया जा सके.

Advertisements
Advertisement