औरंगाबाद: कुटुंबा थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव स्थित छोटकी नहर से एक अज्ञात महिला का शव पुलिस ने बरामद किया गया है. शव के बरामद के बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा है. कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि कुटुंबा थाना क्षेत्र के बसडीहा कैनाल के मथुरापुर गांव स्थित छोटकी कैनाल में महिला के शव होने की जानकारी प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को नहर से निकाला गया. शव से तेज बदबू आ रही थी.
संभवतः महिला दो से तीन दिन पूर्व नहर में डूबी हुई होगी. शव निकालने के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों से पूछताछ की गई. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. महिला कौन है, कहां की है और उसकी बॉडी नहर में कैसे आई इसकी जांच कई बिंदु पर की जा रही। साक्ष्य संकलन के बाद एफएसल टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
फिलहाल महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीर को सभी थानाध्यक्षों को भेजी गई है और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के लिए उसे 72 घंटे तक रखा जा रहा है. यदि शव की पहचान 72 घंटे के अंदर हो जाती है तो उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा. यदि पहचान नहीं होती है तो 72 घंटे बाद शव का सरकारी प्रावधानों के तहत अंतिम संस्कार करा दिया जायेगा.