बलरामपुर–धनवार नाके पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी से लदे दो ट्रक को किया जब्त

बलरामपुर: जिले में अवैध लकड़ी तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है. धनवार अंतर्राज्यीय नाके पर की गई कार्रवाई में विभागीय टीम ने दो ट्रकों को जप्त किया है, जिनमें लाखों की इमारती लकड़ी भरी हुई थी. जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले से अवैध रूप से लकड़ी को उत्तर प्रदेश ले जाकर बेचने की योजना बनाई गई थी. मुखबिर से सूचना मिलते ही वन विभाग ने धनवार नाके पर नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रकों को रोका.

Advertisement1

जांच के दौरान एक ट्रक में नीलगिरी और दूसरे ट्रक में सेमर की लकड़ी लोड पाई गई. वन विभाग की टीम ने जब चालकों से दस्तावेज की मांग की तो प्रस्तुत किए गए कागजात में गंभीर भिन्नता पाई गई. शक गहराने पर दोनों ट्रकों को कब्जे में ले कर आगे की जांच शुरू की गई है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि जब्त की गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है.

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अवैध लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. जप्त किए गए ट्रक और लकड़ी को सुरक्षित रखा गया है तथा प्रकरण में जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement