शिक्षा विभाग के अफसर के 3 ठिकानों पर रेडः पूर्णिया में आलीशान कोठी, पटना में कैश मिला; मुजफ्फरपुर में ऑफिस को खंगाल रही SUV

बिहार: शिक्षा विभाग के रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित घर और ऑफिस पर SVU (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने गुरुवार सुबह रेड की है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये छापेमारी की जा रही है. तीनों जगह पर बाहर से आने-जाने वालों पर टीम ने रोक लगा दी है. टीम पूरे मकान और मुजफ्फरपुर स्थित उनके ऑफिस को खंगाल रही है. रीजनल डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण पर आय से 3 करोड़ 76 लाख रुपए से अधिक अवैध संपत्ति जमा करने का आरोप है. वीरेंद्र नारायण की फिलहाल तिरहुत प्रमंडल में पोस्टिंग है. पटना के जगनपुरा वार्ड नंबर 32 में वीरेंद्र नारायण का घर है, वहां रेड चल रही है. इसके साथ ही पूर्णिया के रामबाग में जो उन्होंने घर बनाया है. वहां पर स्पेशल बिजनेस यूनिट की छापेमारी चल रही है.

Advertisement1

पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्णिया में रेड

पटना के जगनपुरा में वार्ड नंबर 32 में वीरेंद्र नारायण के घर पर रेड चल रही है. सुबह 7 बजे 3 गाड़ियों से SUV की टीम उनके घर पहुंची. टीम के साथ पुलिस फोर्स भी मौजूद है. मेन गेट को लॉक कर दिया गया है. किसी को घर में आने-जाने की परमिशन नहीं है. यहां से टीम को भारी मात्रा में कैश मिला है. कुछ पेपर्स और लैपटॉप भी टीम के हाथ लगे हैं.

मुजफ्फरपुर में वीरेंद्र नारायण के ऑफिस में स्पेशल विजिलेंस टीम ने रेड की है. सुबह करीब साढ़े 7 बजे 2 गाड़ियों से टीम यहां पहुंची. 7 से ज्यादा अफसर अंदर मौजूद हैं. ऑफिस के पेपर खंगाले जा रहे हैं. कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है. पूर्णिया के रामबाग में वीरेंद्र नारायण के घर पर SUV ने रेड की है. सुबह करीब 7 बजे 2 गाड़ियों से 7 लोगों की टीम यहां पहुंची है. घर से बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है. घर में किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.

टीम सामानों की लिस्ट बना रही है

टीम घर में रखे दस्तावेज, कीमती सामान की लिस्ट बनाने में जुटी है. इसके अलावा घर में रखे लैपटॉप समेत अन्य गैजेट्स को भी खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि वीरेंद्र नारायण के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुजफ्फरपुर में DEO के पद पर भी रह चुके हैं

वीरेंद्र नारायण इससे पहले मुजफ्फरपुर में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के पद पर भी रह चुके हैं. इसी दौरान DEO के खिलाफ भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें आई थीं. जांच के बाद SVU ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था और अब कार्रवाई शुरू की गई.

5 साल में 43 इंजीनियर करप्शन में पकड़ाए

बीते 5 सालों में बिहार की निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस), स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) और आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने 43 इंजीनियरों को आय से अधिक संपत्ति और रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है. इसमें से 20 ऐसे इंजीनियर हैं, जिनके पास करोड़ों की संपत्ति हैं. जबकि, 23 इंजीनियर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुए.

Advertisements
Advertisement