दुनिया की दौलतमंदों की फेहरिस्त में बड़ा उलटफेर हुआ है. Oracle के को-फाउंडर और चेयरमैन लैरी एलिसन अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. एलिसन की कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर पहुंच चुकी है, जो मस्क की 385 अरब डॉलर की संपत्ति से अधिक है. इस ऐतिहासिक बदलाव की वजह बनी Oracle के शेयरों में आई जोरदार छलांग. 10 सितंबर को अमेरिकी शेयर बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर करीब 40% तक उछल गए, जिससे एलिसन की नेटवर्थ में एक ही दिन में 100 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
81 साल की उम्र में रचा इतिहास
Oracle के हालिया तिमाही नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे. कंपनी ने भविष्य में भी शानदार ग्रोथ का अनुमान जताया है, जिसने निवेशकों का भरोसा और बढ़ाया. इसका सीधा असर 10 सितंबर को कंपनी के स्टॉक्स पर पड़ा, जो एक ही दिन में करीब 40% चढ़ गए. यह Oracle के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी छलांग मानी जा रही है.
लैरी एलिसन, जो 81 वर्ष के हैं, Oracle के चेयरमैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर होने के साथ-साथ कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं. उनकी कंपनी में 40% हिस्सेदारी है, और यही उनकी संपत्ति का मुख्य आधार है. शेयरों की इस रफ्तार ने उन्हें सीधा नंबर-1 पर पहुंचा दिया.
मस्क को 300 दिनों बाद गंवाना पड़ा ताज
एलन मस्क ने पिछले साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब दोबारा हासिल किया था और तब से 300 से ज्यादा दिनों तक शीर्ष पर बने रहे. लेकिन 2025 में टेस्ला के लिए हालात अच्छे नहीं रहे. इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 13% तक गिर चुके हैं, जिससे मस्क की नेटवर्थ में कमी आई. हालांकि, टेस्ला के बोर्ड ने मस्क के लिए एक बड़ा सैलरी पैकेज घोषित किया है. अगर मस्क कंपनी के लक्ष्यों को पूरा कर लेते हैं, तो वे दुनिया के पहले ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति वाले व्यक्ति भी बन सकते हैं.
एलिसन के पास है टेस्ला में भी हिस्सेदारी
Oracle की मौजूदा बाजार वैल्यू अब 958 अरब डॉलर तक पहुंच गई है. एलिसन के पास न सिर्फ Oracle में 40% हिस्सेदारी है, बल्कि टेस्ला में भी उनकी हिस्सेदारी है. वे 2018 से 2022 तक टेस्ला के बोर्ड में रहे हैं. एलिसन के बिजनेस इंटरेस्ट सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं हैं. उनके पास हवाई द्वीप लनाई का मालिकाना हक है और वह इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट के भी मालिक हैं. टेक्नोलॉजी, निवेश और खेल—तीनों में उनकी मजबूत उपस्थिति है.
संपत्ति में और भी उछाल संभव
9 सितंबर को जब बाजार बंद हुआ था, तब एलिसन की संपत्ति 293 अरब डॉलर थी. लेकिन अगले ही दिन 100 अरब डॉलर की बढ़त ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया. अगर Oracle के शेयरों में तेजी का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो एलिसन जल्द ही 400 अरब डॉलर के क्लब में शामिल हो जाएंगे.