ब्यावर: स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC) योजना के अंतर्गत आज रिजर्व पुलिस लाइन ब्यावर में एक दिवसीय प्राथमिक उपचार एवं कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह प्रशिक्षण विशेष रूप से ड्रिल इंस्ट्रक्टर्स एवं महिला मास्टर ट्रेनर्स के लिए आयोजित किया गया, जिससे वे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दे सकें.
जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, आईपीएस के निर्देशन एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा, आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में यह कार्यशाला आयोजित की गई. निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन राजूराम सिरवी के संयोजन में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ. प्रशिक्षण के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल, ब्यावर से डॉ. सुमन राय एवं डॉ. विपिन ने चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्रदान किया.
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को CPR की विधियों के साथ-साथ प्राथमिक उपचार के विभिन्न पहलुओं जैसे रक्तस्राव, हड्डी टूटना, जलने की स्थिति, बेहोशी, सांप काटने आदि के संबंध में सैद्धांतिक व व्यावहारिक जानकारी दी गई. चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को रियल-टाइम डेमो के माध्यम से CPR की तकनीकों का अभ्यास करवाया.
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह ने कहा कि, “यह प्रशिक्षण SPC योजना के उद्देश्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को भी जीवन रक्षक तकनीकों की जानकारी देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा.”
कार्यशाला में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं इसे एक उपयोगी व ज्ञानवर्धक अनुभव बताया. भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का नियमित आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं पुलिस स्टाफ इस कौशल से लाभान्वित हो सकें.