भागलपुर: नारायणपुर में भवानीपुर थाना पुलिस ने जनसुराज पार्टी के नेता पवन कुमार चौधरी समेत आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई तब की गई जब नवटोलिया में दो सगी बहनों के डूबने के बाद शव तलाश के दौरान एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों के साथ जुटी भीड़ को उकसाने, पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने और थाना घेराव कर आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगा.
एसआई जंगलेश्वर कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि पवन कुमार चौधरी ने 40-50 लोगों के साथ भीड़ को उकसाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ माहौल खराब किया. थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, जनसुराज नेता पवन कुमार चौधरी ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में संभावित प्रत्याशी के रूप में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भयभीत कुछ सत्ता संरक्षित लोग उन्हें फंसाने की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. वहीं, क्षेत्र में इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है और स्थानीय लोगों की निगाहें पुलिस कार्रवाई पर टिकी हैं.