रायबरेली: सांसद राहुल गांधी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कार्य समिति बैठक (दिशा) की अध्यक्षता में रायबरेली में चल रही बैठक शुरू होते ही हंगामा होने लगा. दिशा की बैठक शुरू होते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री व ऊंचाहार विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिए जाने को लेकर निंदा प्रस्ताव रखा, उन्होंने सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने को कहा. राहुल गांधी के मना करते ही उन्होंने इसका विरोध किया और यह कहते हुए बैठक से बाहर चले आए कि मैं बैठक का बहिष्कार करता हूं.
बैठक से बहिष्कार करने के बाद मनोज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार सर्वोच्च न्यायालय, इलेक्शन कमिशन जैसी देश की गरिमामई संस्थाओं पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, जबकि जिस कंपनी से राहुल गांधी ने वोटरो का सर्वे करवाया था उसे कंपनी ने ही सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.
गुरुवार सुबह सांसद राहुल गांधी दिशा की बैठक में भाग लेने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. बैठक शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सांसद किशोरी लाल शर्मा, ऊंचाहार के विधायक डॉ मनोज पांडे, सदर विधायक अतिथि सिंह, सरेनी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह, हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी समेत तमाम जनप्रतिनिधि पहुंचे. बैठक में जिले के विकास कार्यों पर चर्चा होनी है.
यह बैठक करीब 3 घंटे तक चलने की उम्मीद है. इससे पहले सांसद राहुल गांधी ने एनटीपीसी ऊंचाहार के गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात की. उनसे मिलने वालों में डॉक्टर, अधिवक्ता और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शामिल था.