अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक राम कथा संग्रहालय में आयोजित हुई.बैठक की अध्यक्षता कर रहे राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि प्रभु श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और जीवन दर्शन को समर्पित राम कथा संग्रहालय अप्रैल 2026 से आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय न केवल भगवान श्रीराम के दिव्य चरित्र का दर्शन कराएगा, बल्कि अयोध्या की गौरवशाली परंपरा और ऐतिहासिक धरोहर को आधुनिक तकनीक से जीवंत अनुभव देगा.यह संग्रहालय अयोध्या की पहचान को नई ऊंचाई देगा और विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था व प्रेरणा का केंद्र बनेगा.
नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि 25 नवंबर 2025 तक राम मंदिर परिसर से जुड़े सभी सहायक भवन और संग्रहालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी दिन मंदिर में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा और राम मंदिर निर्माण की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
बताया गया कि मंदिर के दूसरे तल पर स्थित गर्भगृह पूरी तरह तैयार हो चुका है.यहां सभी प्रमुख भाषाओं में लिखी रामायण की प्रतियां स्थापित की जाएंगी और भगवान श्रीराम का विशेष यंत्र भक्तों को दिव्य अनुभूति कराएगा.
बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, राम कथा संग्रहालय के निदेशक डॉ. संजीव कुमार सिंह और आईआईटी चेन्नई के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे.