GPM : गौरेला में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए मारपीट एवं बलवे के मामले में गौरेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.दरअसल 4 सितंबर को थाना गौरेला क्षेत्र के पुराना गौरेला में ज़मीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया था…
देखते ही देखते मामला मारपीट और बलवे में बदल गया… पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया था.
मामले में गौरेला पुलिस ने गंभीर धाराओ—धारा 191(3), 115(2), 296, 351(3), 333 बीएनएसएस—के तहत अपराध दर्ज किया था.
घटना के बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया… अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और एसडीओपी श्याम सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार दबिश दी और आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की…
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज अग्रवाल उर्फ लक्की , आसिफ अंसारी , रवि साहू , मनोज अग्रवाल उर्फ कालू , मुकेश अग्रवाल , अनुभव अग्रवाल उर्फ मोंटी , प्रमोद अग्रवाल और सलमा खान उर्फ रानी शामिल हैं, पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी…