पटना: राजेंद्रनगर में जमीन कारोबारी की गोलियों से हत्या, दो शूटर फरार

पटना : पटना के राजेंद्रनगर टर्मिनल के सामने मुन्नाचक रोड नंबर 17 में जमीन कारोबारी राजकुमार राय उर्फ आला राय की बुधवार रात करीब 10.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. 48 वर्षीय राजकुमार राय मूल रूप से वैशाली जिले के राघोपुर मीरमपुर के रहने वाले थे और पटना में मुन्नाचक में मकान बनाकर रह रहे थे.

Advertisement1

जानकारी के अनुसार, राजकुमार राय गांव से कार में अपने चालक के साथ मुन्नाचक स्थित घर लौट रहे थे. घर के पास गाड़ी नहीं जा सकती थी, इसलिए चालक कार पार्क कर रहा था. राजकुमार कार से उतरकर पास की दुकान पर मसाला लेने गए. तभी पहले से वहां मौजूद दो शूटरों ने गोली चला दी, जो दुकान के फ्रिज में लगी. इसके बाद वे गली में चले गए और राजकुमार का पीछा कर उनकी पीठ में और छह गोलियां दाग दीं.

घायलों को तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. शूटर मास्क पहने हुए थे और घटना के बाद फरार हो गए. राजकुमार राय की दो बेटियाँ हैं. राजकुमार पहले राजद से जुड़े थे, लेकिन बाद में पार्टी छोड़कर राघोपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शूटरों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisement