एशिया कप 2025 में भारत के अभियान का आगाज तो हो गया. लेकिन, पहले ही मैच के बाद भारतीय टीम की मैच फीस पर सवाल उठा है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में UAE को हराया है. UAE से उसका मुकाबला मुश्किल से 2 घंटे तक चला. उतने में ही टीम इंडिया ने उसकी हार की स्क्रिप्ट लिख दी. जीत में दिखाई टीम इंडिया की इसी जल्दीबाजी को लेकर उसकी मैच फीस पर सवाल उठाया गया, जिसके जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
टीम इंडिया की मैच फीस पर सवाल, क्या बोले कप्तान?
सूर्यकुमार यादव का मैच फीस से जुड़े सवाल से सामना पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में हुआ, जहां उनसे पूछा गया कि क्या वो UAE को इतनी जल्दी हराने के बाद उनकी टीम को पूरी मैच फीस मिलनी चाहिए? इस सवाल का सीधे तौर पर जवाब देने के बजाए सूर्यकुमार यादव उससे बचते दिखे. उन्होंने बस हंसते हुए इतना कहा कि इस मसले पर हम बाद में बात करेंगे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव से मैच फीस से जुड़ा सवाल भी मजाकिया अंदाज में ही हुआ था.