एशिया कप में टीम इंडिया की मैच फीस पर सवाल, सूर्यकुमार यादव ने कुछ भी बोलने से किया इनकार

एशिया कप 2025 में भारत के अभियान का आगाज तो हो गया. लेकिन, पहले ही मैच के बाद भारतीय टीम की मैच फीस पर सवाल उठा है. भारत ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में UAE को हराया है. UAE से उसका मुकाबला मुश्किल से 2 घंटे तक चला. उतने में ही टीम इंडिया ने उसकी हार की स्क्रिप्ट लिख दी. जीत में दिखाई टीम इंडिया की इसी जल्दीबाजी को लेकर उसकी मैच फीस पर सवाल उठाया गया, जिसके जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

Advertisement1

टीम इंडिया की मैच फीस पर सवाल, क्या बोले कप्तान?

सूर्यकुमार यादव का मैच फीस से जुड़े सवाल से सामना पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में हुआ, जहां उनसे पूछा गया कि क्या वो UAE को इतनी जल्दी हराने के बाद उनकी टीम को पूरी मैच फीस मिलनी चाहिए? इस सवाल का सीधे तौर पर जवाब देने के बजाए सूर्यकुमार यादव उससे बचते दिखे. उन्होंने बस हंसते हुए इतना कहा कि इस मसले पर हम बाद में बात करेंगे. हालांकि, सूर्यकुमार यादव से मैच फीस से जुड़ा सवाल भी मजाकिया अंदाज में ही हुआ था.

UAE को पहले 57 रन पर किया ऑलआउट

भारत ने UAE के खिलाफ मुकाबला 93 गेंद बचे रहते जीता था. मुकाबले में टॉस भारत ने जीता था और UAE को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा था. UAE को स्टार्ट तो सही मिला पर ओपनिंग जोड़ी के टूटते ही पूरी टीम देखते ही देखते अपने डगआउट लौट गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने एक ओवर में 3 विकेट लेने के साथ मैच में कुल 4 विकेट लिए. भारत को UAE की पूरी पारी समेटने में बस 79 गेंदों का सहारा लेना पड़ा, जिसमें UAE की टीम सिर्फ 57 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

फिर 27 गेंदों में खत्म कर दिया मैच

अब भारत के सामने 58 रन का लक्ष्य था. जैसा कि उम्मीद थी भारत उसे जल्दी से जल्दी हासिल करने की कोशिश करेगा, बिल्कुल वैसा ही हुआ. टीम इंडिया ने 58 रन के लक्ष्य को सिर्फ 27 गेंदों में पूरा कर लिया. भारत की तूफानी जीत में अभिषेक शर्मा की भूमिका अहम रही, जिन्होंने 30 रन सिर्फ 16 गेंदों में ही जड़ दिए.

Advertisements
Advertisement