बहरोड़: पी यूनिक कंपनी के सामने मधु शर्मा अपनी टीम के साथ बधाई लेने गई थीं. इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश ने उन पर गोली चला दी, जो सीधे उनकी छाती में लगी. गंभीर हालत में उन्हें सचखंड अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर नीमराना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गुरुवार को सुबह 9:00 बजे किन्नर समाज के लोग वह नीमरना कस्बे के ग्रामीण पुरानी अस्पताल के पास से इकट्ठा होकर मुख्य मार्गो से होते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई.
नीमराना कस्बा में शुक्रवार को पूरा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा. नीमराना मार्केट के व्यापारियों ने श्रीकृष्णा टावर,श्रीराम प्लाजा और नीमराना मुख्य मार्ग स्थित अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. मार्केट सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण न्याय दिलाने की मांग रखी और कृष्णा टावर के सामने बैठ कर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उपस्थित लोगों ने नीमराना उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की.
जिसमें नीमराना के पूर्व सरपंच अशोक मुद्गगल, समाजसेवी जोगेंद्र ओला, सोनू यादव सरपंच, कर्मपाल सिंह चौहान, हितेश यादव, गोलु बड़सरा, किन्नर समाज से मंजू किन्नर, चंदा,तब्बू, रूबी, खुशबू, राधिका, कशिश, शालू,जरीना, सतवीर महाराज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. सोकसभा में मधु गुरु के बारे में पार्षद वेद प्रकाश खबरी, जयप्रकाश झाबर, पूर्व प्रधान सविता यादव,एडवोकेट वेद प्रकाश सैनी,राकेश खंडेलवाल, धर्मवीर यादव,अंकित फौलादपुर,रूप नारायण चौधरी उर्फ पिन्नू आदि ने श्रद्धांजलि सभा मे शोक व्यक्त किया.
पुलिस प्रशासन, एसडीम तहसीलदार भी सभा में पहुंचे नीमराना तहसीलदार विक्रम सिंह नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा नीमराना थाना अधिकारी राजेश मीणा, डीएसपी सचिन शर्मा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने मृतक किन्नर समाज की मधु गुरु शर्मा के अपराधियों जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हरमेश जांगिड़, करण सिंह यादव, नपा पार्षद सुनील यादव, नपा पार्षद राजेश बाल्मिक, महेश यादव रिवाली हरीश शर्मा, सतीश गुर्जर,महेंद्र खंडेलवाल,सतवीर महाराज, योगेश भारद्वाज, चेतन शर्मा, शोक सभा में अन्य ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.