सोनभद्र:जुगैल में ट्रैक्टर पलटा, चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

सोनभद्र  : जुगैल थाना क्षेत्र के चौरा गांव में एक दुखद हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया.खेत की जुताई कर रहे 35 वर्षीय तेज नारायण केवट की ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement1

 

टीले पर जुताई बनी मौत का कारण

यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज नारायण अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे.उनका खेत कुछ टीलेनुमा था, जिस पर ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया.देखते ही देखते ट्रैक्टर पलट गया और तेज नारायण उसके नीचे बुरी तरह दब गए. आस-पास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं.

हादसे की खबर फैलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.जुगैल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

तेज नारायण के अचानक चले जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पीछे उनकी पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। वे अपने परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य थे.उनकी मौत से परिवार की आजीविका पर गहरा संकट आ गया है.पुलिस ने घटना के संबंध में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह दुखद घटना एक बार फिर खेती में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है.

Advertisements
Advertisement