सुपौल में सर्राफ ज्वेलर्स से 30 लाख की चोरी, पुलिस के लिए चुनौती

सुपौल: जिले में चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिससे इलाके में दहशत का माहाैल है. आपको बता दें कि सिमराही बाजार स्थित हाल में ही खुली नई प्रतिष्ठान सर्राफ ज्वेलर्स में बुधवार की रात चोरों द्वारा करीब 30 लाख रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली. यह घटना न केवल व्यापारियों के बीच दहशत का कारण बनी हुई है, बल्कि स्थानीय लोगों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है. जानकारी अनुसार, चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से घुसकर घटना को अंजाम दिया.
दुकान मालिक संतोष स्वर्णकार ने बताया कि सोने-चांदी के कई कीमती आभूषण और नकदी भी ले जाई गई है. वहीं साक्ष्य को मिटाने के लिए सीसीटीवी केडी बीआर भी खोल कर ले गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर अनु प्रिया मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाजार क्षेत्र में लगातार कई घटनाएं हो चुकी है. जिसका अभी तक कोई उद्वेदन नहीं हुआ है. पुलिस गश्ती का अभाव है, जिसके चलते चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक हड़ताल पर जा सकते हैं. इस बीच पुलिस ने दावा किया है कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. घटनास्थल पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बैद्यनाथ प्रसाद भगत, प्रणब जायसवाल, उमेश गुप्ता, सचिन माधोगड़िया, राजीव चौधरी, सत्यदेव चौधरी, अभिनंदन दास, बसंत भगत, विवेक जायसवाल, विक्की भगत सहित व्यवसायिक वर्ग एवं जनप्रतिनिधि मौजूद दिखे.
Advertisements
Advertisement