कोटपूतली-बहरोड़: शाहजहांपुर की रीको कॉलोनी में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस कर रहे हैं. बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है. शाहजहांपुर की रीको कॉलोनी में बंदरों के झुंड ने एक बार फिर लोगों को डर और दहशत में जीने पर मजबूर कर दिया है. आज सुबह बंदरों ने एक लड़की को निशाना बनाया, जिसके बाद कॉलोनी में हड़कंप मच गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों ने पहले भी कई बार बच्चों और महिलाओं पर हमला किया है. लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं, और बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं. कॉलोनीवासियों ने आज प्रदर्शन कर प्रशासन और वन विभाग से बंदरों से जल्द छुटकारा दिलाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लगभग 1 साल पहले जो पिंजरे लगाए गए थे, उनकी सही तरीके से देखरेख नहीं की गई.
कई पिंजरे टूट गए और कुछ रहस्यमयी तरीके से गायब भी हो गए. लोगों ने प्रशासन और वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
स्थानीय लोगों ने बताया “हमने कई बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हो रही. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे. कृपया हमें इन बंदरों से बचाइए” फिलहाल कॉलोनीवासी प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि जिला प्रशासन कब इस बढ़ते हुए बंदर आतंक से लोगों को राहत दिलाता है.