बालोद में पति-पत्नी विवाद ने लिया खौफनाक मोड़, मारपीट और काउंटर FIR से मचा हड़कंप

बालोद  बालोद शहर के संजय नगर तालाब पार इलाके में पति-पत्नी से जुड़े विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी तक की नौबत आ गई. घटना बुधवार रात करीब 8:30 से 9:30 बजे के बीच की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement1

पहली FIR:  पति का आरोप, रास्ते में रोककर की मारपीट

लव कुमार महानंद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मीना महानंद कुछ समय पहले राकेश साहू के पास रह रही थी. 7 सितंबर को वह वापस आकर अपने चाचा देव कुमार हरपाल के घर में रहने लगी.

10 सितंबर की रात वह पत्नी के साथ बुधवारी बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था, तभी रास्ते में राकेश साहू मिला. आरोप है कि राकेश ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे उसके चेहरे पर चोट आई.

बाद में रात 9:30 बजे राकेश अपने भाई योगेश साहू के साथ दोबारा आया और दोनों ने मिलकर लव कुमार और उसकी पत्नी से मारपीट की. पत्नी के गले में चोट आई, जबकि लव कुमार के नाक में चोट पहुंची.

दूसरी FIR: दोनों पति पत्नी को साथ देखकर किया सवाल

राकेश साहू ने पुलिस को बताया कि जब उसने लव कुमार और मीना को देखा तो उनसे सवाल किया. इसी बात पर विवाद बढ़ा और लव कुमार ने गाली-गलौज करते हुए गला पकड़ लिया.

बाद में देव कुमार हरपाल के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. राकेश का कहना है कि उसके होंठ, कोहनी और सिर में चोट आई है.

पुलिस ने दोनों पक्षों पर की एफआईआर

दोनों पक्षों की शिकायतों पर पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(3) BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. जांच एएसआई सुराज राम साहू कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों एफआईआर में लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जाएगी.

Advertisements
Advertisement