केंद्र शासित प्रदेश चंदीगढ़ में तीन ब्लॉगर्स को पकड़ा गया और कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद जज ने तीनों ब्लॉगर्स को सजा दी कि वो शाम की छुट्टी होने तक कोर्ट में खड़े रहेंगे. ब्लॉगर्स का नाम राहुल विनोद और अंकित है. जानकारी के अनुसार, राहुल मोहाली के सेक्टर-116 का, विनोद धानस का और अंकित जीरकपुर का रहने वाला है.
ये तीनों ब्लॉगर्स सोशल मीडिया पर अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए किसी न किसी तरह की वीडियो डालते रहते हैं. चंडीगढ़ में 1 सितंबर से चालानों की पेंडेंसी कम करने के लिए स्पेशल लोक अदालत चल रही है. ये अदालत 12 सितंबर तक चलेगी. इसी स्पेशल लोक अदालत में बुधवार को कुछ वाहन चालक अपने चालान का भूगतान करने पहुंचे. इस दौरान उनको पूरी राशि देनी पड़ी.
सीजेएम ने दिया ब्लॉगर्स को पेश करने का आदेश
कोर्ट ने एक्ट के अनुसार, जुर्माना लगाया. फिर वाहन चालकों ने कोर्ट स्टाफ को इन ब्लॉगर्स के कुछ वीडियो दिखाए. इसके बाद स्टाफ ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सचिन यादव को वीडियो दिखाए. वीडियो में कहा जा रहा था ’10 हजार रुपये का ट्रैफिक चालान, लेकिन हजार दो हजार में छूट जाएगा…’ इसके बाद चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आदेश दिया कि इन वीडियोज को बनाने ब्लॉगर्स को पकड़कर कोर्ट में पेश किया जाए. सीजेएम के आदेश के बाद सेक्टर-36 थाना पुलिस इन ब्लॉगर्स को खोजने में लग गई.
कोर्ट ने वीडियो डिलीट कराए और दी सजा
कुछ ही देर बाद पुलिस ने इन तीनों ब्लॉगर्स को फोन किया और फिर 11: 30 बजे तक तीनों ब्लॉगर राहुल विनोद और अंकित को सीजेएम कोर्ट में पेश कर दिया गया. गुमराह करने वाली वीडियोज बनाने वाले तीनों ब्लॉगर्स से कोर्ट ने वीडियो डिलीट करवाई. नई अपडेटेड वीडियो डालने के आदेश दिए. साथ ही जज ने तीनों को शाम की छुट्टी होने तक कोर्ट में खड़ा रहने की सजा सुनाई.