मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर पंचायत से बुधवार को दसवीं कक्षा के दो छात्र लापता हो गए. राजा ठाकुर (15) और शिवम कुमार (14) सुबह स्कूल व कोचिंग के लिए निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत दर्ज कराई.
दोनों चचेरे भाई हैं और औराई रतनपुर के निवासी हैं. उनके पिता कपड़े का कारोबार करते हैं और परिवार वर्षों से कोल्हुआ पैगंबरपुर में रह रहा है. रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब 10 बजे दोनों साइकिल से जिला स्कूल ब्रह्मपुरा के लिए निकले थे, लेकिन न तो स्कूल पहुंचे और न ही कोचिंग. शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास के लोगों से संपर्क कर खोजबीन की.मोबाइल फोन भी शाम से स्विच ऑफ बताने लगा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि हर संभावित एंगल से छानबीन की जा रही है और बच्चों की तलाश तेज कर दी गई है.
स्थानीय लोग और सोशल मीडिया के जरिए बच्चों की तस्वीरें साझा कर उनकी तलाश में मदद कर रहे हैं. परिवार और रिश्तेदार लगातार उनकी सुरक्षित वापसी की दुआ कर रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्र अचानक कहाँ और क्यों गायब हो गए.