पन्ना : ज़िले से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां 7 दिन से लापता मजदूर का शव एक पुराने कुएं में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला है यह घटना मोहन निवास के पास की है, जहां इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
मृतक की पहचान 38 वर्षीय राजू कुशवाहा के रूप में हुई है, जो बल्लू कुशवाहा का बेटा था और मजदूरी का काम करता था.पुलिस के अनुसार राजू कुशवाहा 3 सितंबर से लापता था.परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला.गुमशुदगी की सूचना पुलिस को भी दी गई थी, जिसके बाद तलाश की जा रही थी.
इसी बीच कुछ स्थानीय लोगों ने मोहन निवास क्षेत्र के पास एक सुनसान खेत में स्थित पुराने कुएं में पेड़ से लटका हुआ शव देखा.यह नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में उतारकर शव को बाहर निकाला.शव की पहचान होते ही परिजनों को सूचित किया गया.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पन्ना जिला अस्पताल भेजा। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है.परिजन गहरे सदमे में हैं और लगातार रो-रोकर मृतक की याद में बिलख रहे हैं.उनका कहना है कि राजू कुशवाहा मेहनतकश और सीधा-सादा इंसान था.उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, लेकिन अचानक उसका इस तरह लापता होना और फिर कुएं में फांसी पर लटका शव मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का, इस पर फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.प्रारंभिक जांच के बाद कई बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्य पुलिस जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
फिलहाल पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है.साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि राजू कुशवाहा आखिरी बार कहां और किसके साथ देखा गया था। मोबाइल कॉल डिटेल्स और गुमशुदगी से लेकर शव मिलने तक के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.ग्रामीण भी तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.कोई इसे आत्महत्या मान रहा है तो कोई इसमें हत्या की आशंका जता रहा है.
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही असली सच्चाई सामने आ पाएगी.फिलहाल मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने और न्याय का भरोसा दिलाने की कोशिश की जा रही है.