पत्नी के लिए डोसा लेने गया था युवक, होटल में कुक से हुआ झगड़ा… चाकू घोंपकर हत्या

तमिलनाडु के थेनी जिले से हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक को चाकू घोंपकर बुरी तरह घायल कर दिया. खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से स्थानीय स्तर पर काफी हंगामा मचा हुआ है. ये पूरी घटना जिले के देवधनपट्टी की है. मृतक युवक की पहचान चंदन कुमार (28) के रूप में हुई है.

Advertisement1

मृतक युवक देवधनपट्टी में एक किराने की दुकान चलाता था. उसकी पत्नी और एक 5 साल की बेटी है. पत्नी का नाम पांडीदेवी है. वो पांच महीने की गर्भवती है. 8 सितंबर को वो अपनी दुकान बंद करके घर लौटा. इसके बाद चंदन कुमार अपनी किराने की दुकान के पास एक होटल से डोसा खरीदने गया था. उस समय होटल में शिवा नाम का एक कुक पराठे बना रहा था.

बहस झड़प में बदल गई

जब चंदन कुमार होटल पहुंचा तो शिवा पराठे के लिए आटा गूंथ रहा था. वह आटा गूंथते हुए तेज आवाज कर रहा था. उसकी आवाज से चंदनकुमार चिढ़ गया. उसने शिवा से पूछा कि वह इतना शोर क्यों कर रहा है. बस फिर क्या था शोर मचाने का कारण पूछे जाने पर शिवा आग बबूला हो गया. उसकी चंदन कुमार से बहस हो गई. दोनों के बीच हुई बहस झड़प में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया.

चाकू से किया बार-बार वार

चंदन कुमार ने पास में पड़े डंडे से शिवा को मार दिया. उस समय उसके सिर पर गंभीर चोट आई. दर्द से तड़पते शिवा ने अपने पास मौजूद चाकू से चंदन कुमार पर बार-बार वार किया. चंदन कुमार चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे खून से लथपथ देखकर पड़ोसियों ने तुरंत एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं घायल शिवा का पेरियाकुलम सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. देवधनपट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement