लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 37 पदों पर भर्ती:ट्रेसर की पोस्ट के लिए व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के तहत अनुरेखक (ट्रेसर) के 37 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है। उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 शाम 5:00 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार की सुविधा 2 से 4 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध होगी।
परीक्षा कार्यक्रम

Advertisement1

परीक्षा तिथि – 26 अक्टूबर 2025 (रविवार)
परीक्षा समय – सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि – 17 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)
परीक्षा केंद्र – बिलासपुर और रायपुर
व्यापम ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति की स्थिति में उनका परीक्षा शुल्क नियमानुसार वापस कर दिया जाएगा।

विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisement