सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर में लंपी वायरस का कहर, एक दर्जन गायें बीमार, एक की मौत

 

Advertisement1

सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर क्षेत्र में लंपी स्किन रोग ने गोवंश में दस्तक दे दी है. इस बीमारी की चपेट में एक दर्जन से अधिक पशु आ चुके हैं. एक गाय की मौत भी हो चुकी है. बंधुआ कला के अमृत लाल सिंह की गाय पिछले दस दिनों से इस बीमारी से जूझ रही है. टेकई का पुरवा में प्रकाश यादव की भैंस का बच्चा भी संक्रमित है. डिहवा के दिलीप सिंह और उघरपुर के भोलानाथ यादव की गायें भी इस बीमारी की चपेट में हैं.

भोलानाथ यादव ने बताया कि वे अब तक 4-5 हजार रुपये की दवाइयां खरीद चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ है. डिहवा के रामराज यादव, बंधुआ कला के जंतर मिश्रा, चंदर प्रजापति और मंतर मिश्रा की गायें भी पीड़ित हैं. एक सप्ताह पहले डिहवा में केशव सिंह की गाय की इस बीमारी से मृत्यु हो गई. किसान धर्मराज यादव का आरोप है कि ब्लॉक से कोई डॉक्टर मौका मुआयना करने नहीं आया.

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश वर्मा के अनुसार, यह बीमारी मच्छर और मक्खियों के काटने से फैलती है. उन्होंने पशुओं को बचाने के लिए नीम के पत्तों का धुआं करने और पशुओं के शरीर पर नीम का तेल लगाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में टीकाकरण अभियान चल रहा है और बीमारी की रोकथाम के लिए दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement