बिलासपुर पुलिस ने मवेशियों को ट्रक में भरकर उत्तरप्रदेश ले जाते एक तस्कर को पकड़ा है। वहीं, ट्रक में 17 भैंस मिले, जिसमें से दो की मौत हो गई थी। ड्राइवर समेत गिरोह के चार आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि कोरबा जिले के पाली से मवेशियों को ट्रक में भरकर ले जाया जा रहा है। उन्होंने इसकी सूचना रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह राजपूत को दी। जिसके बाद टीआई ने एसएसपी रजनेश सिंह से मार्गदर्शन लेकर नाकेबंदी करने के निर्देश दिए।
ट्रक में भरे थे भैंस, दो की मौत, एक गंभीर
खूंटाघाट के पास पुलिस की टीम ने चेकिंग पाइंट लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कोरबा तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीटी 8078 को रोककर तलाशी ली गई। इसी बीच मौका पाकर ट्रक ड्राइवर भाग निकला। वहीं, ट्रक में सवार तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रक में 17 भैंस भरे थे, जिसमें दो की मौत हो गई थी। वहीं, एक भैंस की हालत गंभीर बताई गई, जिसे इलाज के लिए पशु औषधालय भेजा गया।
UP का कुरैशी गैंग करता है मवेशी तस्करी
पुलिस ने पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की, तब पता चला कि शाहरुख कुरैशी (25) उत्तरप्रदेश के हसनपुर दाढ़ी का रहने वाला है। वो कुरैशी गैंग का सदस्य है। पूछताछ में उसके पास से मवेशियों के परिवहन से संबंधित कोई वैद्य दस्तावेज नहीं मिले। लिहाजा, उसके खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम और छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
कुरैशी गैंग के सदस्यों की तलाश
कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उत्तरप्रदेश के कुरैशी गैंग मवेशी तस्करी करता है। इसमें रायपुर के शाहरुख कुरैशी, कलीम कुरैशी, उत्तरप्रदेश के बिट्टू उर्फ इरफान कुरैशी, अमन आलम का नाम सामने आया है। सभी आरोपी लंबे समय से मवेशी तस्करी के धंधे से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इन फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
तस्करों के खिलाफ पुलिस करेगी एंड टू एंड कार्रवाई
इस मामले में पुलिस को मवेशी तस्करी के बड़े गिरोह का सुराग मिला है। पुलिस मामले में एंड टू एंड कार्रवाई करते हुए गिरोह के सरगना तक पहुंचने की बात कह रही है। गिरोह के सदस्यों के धरपकड़ के लिए टीम भी गठित की गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने कहा कि, सभी मवेशियों को उत्तर प्रदेश बूचड़खाने ले जा रहे थे।