बिहार: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 में सरकार बनाने का संकल्प

शाहकुंड : शाहकुंड के अंबेडकर स्टेडियम मैदान में बुधवार को एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह, जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, लोचपा के जिला अध्यक्ष सुबोध पासवान, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक रजक, सुल्तानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए.

Advertisement1

केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार की प्रगति और उन्नति का श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है. उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए को मजबूत बनाने का आह्वान किया. उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कृष्ण ने पांडवों के लिए शांति का प्रस्ताव रखा था, वैसे ही जनता को समझाकर एकजुट होना होगा. भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार शाह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी अपराध और भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज थोपने वालों को जनता माफ नहीं करेगी.

लोचपा के प्रदेश महासचिव अमर कुशवाहा ने चिराग पासवान और नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि 2025 में एनडीए की सरकार बनना तय है. सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के मंत्री, जनप्रतिनिधि, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने मिलकर एनडीए को मजबूत करने और बिहार में सरकार बनाने का संकल्प लिया.

Advertisements
Advertisement