अनंतनाग में गैर कश्मीरी को आतंकियों ने मारी गोली, बिहार के शंकर शाह की इलाज के दौरान मौत

कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में बुधवार की शाम को आतंकियों ने फिर गैर कश्मीरी पर फायरिंग की. इस हमले में बिहार के रहने वाले शंकर शाह की मौत हो गई.

शंकर के पेट और गर्दन में गोलियां लगी थीं. गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इलाके की घेराबंदी की गई है.

आज ही आर्मी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन ‘नैना’ के तहत बिजबेहरा में ही दो लोगों पकड़ा था. इनके पास से हैंड ग्रेनेड, हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ था.

इससे पहले 8 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के पदपावन में आतंकियों ने गैर कश्मीरी स्थानीय ड्राइवर परमजीत सिंह को गोली मारी थी. वह दिल्ली का रहने वाला था. आतंकियों ने परमजीत पर उस वक्त हमला किया था जब वह अपने ड्यूटी पर था. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे.

जम्मू और कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में वोटिंग होनी है. पहले फेज में 19 अप्रैल को उधमपुर सीट, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को जम्मू, तीसरे फेज में 7 मई को अनंतनाग, चौथे फेज में 13 मई को श्रीनगर और पांचवें फेज में 20 मई को बारामूला में वोटिंग होगी.

Advertisements
Advertisement