लोकायुक्त जबलपुर की मंडला में बड़ी कार्रवाई, सहायक यंत्री 20 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

जबलपुर: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत लोकायुक्त जबलपुर इकाई ने गुरुवार को मंडला में बड़ी कार्रवाई की. लोकायुक्त एसपी अंजूलता पटले को शिकायत प्राप्त हुई थी कि जनजातीय कार्य विभाग मंडला में पदस्थ सहायक यंत्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता (61 वर्ष) बिल भुगतान के एवज में रिश्वत मांग रहे हैं.

Advertisement1

शिकायतकर्ता रौशन कुमार तिवारी (34 वर्ष) निवासी डूमरकछार अनुपपुर, वर्तमान में नारायणगंज मंडला ने बताया कि उनकी फर्म बोरिंग बिल्डर्स ने वर्ष 2024 में विभागीय मरम्मत एवं मेंटीनेंस का कार्य किया था. बिल भुगतान हेतु आरोपी द्वारा 56 हजार की रिश्वत की मांग की जा रही थी.

एसपी पटले ने बताया कि लोकायुक्त टीम ने योजना बनाकर आरोपी को कार्यालय परिसर में ही शिकायतकर्ता से पहली किश्त 20 हजार लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. मौके पर रकम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.

इनकी रही सराहनीय भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक जितेंद्र यादव, निरीक्षक शशिकला मस्कुले, उपनिरीक्षक शिशिर पांडेय एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल रहा.

Advertisements
Advertisement