पुलिस को देख बेजुबानों की तस्करी करने वाले फरार, ट्रक से 19 गोवंश बरामद

यूपी के बलिया में पुलिस को गौ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता मिली है. ट्रक में लदे 19 गौवंश बरामद कर स्थानीय गौशाला में भेज दिया है ट्रक को सीज कर कार्यवाही शुरू कर दी है. वही इस मामले में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोग फरार होने में कामयाब बताये जा रहे है.

नरही थाने की पुलिस को मुखबीर द्वारा ट्रक में लदे बेजुबानों की तस्करी करने की सूचना मिली थी. गोवंशों से भरी लाल रंग की ट्रक गाजीपुर की ओर से भरौली तिराहे से होकर बिहार जाने वाली थी. जिसके अन्दर गोवंश लदे हुये थे. पुलिस ने कोरण्टाडीह के पास पहुचकर रोड पर बैरियर व ड्रम लगाकर आने वाले वाहनो की सघनता से चेकिंग शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद लाल रंग की ट्रक तेज रफ्तार से बैरियर के नजदीक आने लगी तो पुलिस वालों ने चारो तरफ से घेर लिया. उससे पहले ड्राईवर और खलासी पुलिस वालों को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी से कूद कर भागने में कामयाब हो गए इस दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ने का असफल प्रयास किया.

ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें से 18 राशि गोवंश गाय व 01 नवजात बछड़ा कुल 19 गोवंश को बरामद किया है. वाहन को ई-चालान ऐप के माध्यम से धारा 207 MV ACT की कार्यवाही करते हुये सीज कर दिया है. बरामद गोवंशों को नियमानुसार गोशाला में सुपुर्द करते हुए गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जूट गयी है.

Advertisements
Advertisement