दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनियों में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने भारत भर में अपने Xoom 160 स्कूटर की आधिकारिक बिक्री शुरू कर दी है. इस साल की शुरुआत में भारत मोबिलिटी शो में पहली बार दिखाए जाने के बाद इस स्कूटर ने अपने दमदार डिजाइन और प्रदर्शन के वादे से सबका ध्यान खींचा था. यह कंपनी का पहला मैक्सी-स्टाइल स्कूटर है और फिलहाल इसका फ्लैगशिप मॉडल भी है. बाजार में स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 150 जैसे मॉडलों से होगा.
Xoom 160 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह रोजमर्रा की जरूरतों और एडवेंचर दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऊंची राइडिंग पोजीशन, 14-इंच के बड़े एलॉय व्हील, ब्लॉक-पैटर्न टायर और मस्कुलर डिजाइन इसे सड़क पर दमदार मौजूदगी देते हैं.
कंपनी का कहना है कि यह स्कूटर सिर्फ स्मूद सिटी राइड के लिए ही नहीं, बल्कि खराब रास्तों से निपटने के लिए भी बनाया गया है. यानी यह उन राइडर्स के लिए एक मल्टीपरपज ऑप्शन है, जो अपने टू-व्हीलर से ज्यादा की उम्मीद रखते हैं. स्कूटर जल्द ही पूरे भारत में सभी Hero Premia डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगा. इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. भारत में इसकी कीमत करीब 1.49 लाख एक्स शोरूम है. हालांकि, जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद इसकी कीमत कम हो जाएगी.
परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी
Xoom 160 में 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,000 rpm पर 14.69 bhp की पावर और 6,250 rpm पर 14 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह सेटअप फास्ट एक्सेलेरेशन और बेहतर माइलेज का वादा करता है. इसमें हीरो की i3S साइलेंट-स्टार्ट सिस्टम और 4-वाल्व टेक्नोलॉजी भी दी गई है. लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी इसे उन स्कूटरों से बेहतर बनाती है जो एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल करते हैं.
फीचर्स
Xoom 160 फीचर्स के मामले में भी पीछे नहीं है. इसमें स्मार्ट की सिस्टम, रिमोट सीट एक्सेस, डुअल-चैंबर एलईडी हेडलैम्प, ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ से जुड़ा डिजिटल कंसोल दिया गया है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी मौजूद है. इन खूबियों के चलते यह अपने सेगमेंट का सबसे ज्यादा फीचर-लोडेड स्कूटर माना जा रहा है.