अमेठी: एंटी करप्शन टीम ने बुधवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार स्थित राजस्व निरीक्षक के निजी कर्यालय से लेखपाल अमित कुमार को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। देर रात टीम के इंस्पेक्टर हरिओम मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. शुक्रवार को पीपरपुर पुलिस आरोपी लेखपाल को एंटी करप्शन न्यायालय गोरखपुर लेकर गई.
जानकारी के मुताबिक किसान बाबूलाल पाल निवासी इस्माइलपुर बड़ा मजरा नगरडीह ने अपनी जमीन गाटा संख्या 1091क (साढ़े 19 बिस्वा) का बैनामा लिया था। इसी गाटा में अमरावती 6.5 बिस्वा की सहखातेदार है. भूमि विवाद को लेकर राममिलन और उनकी पत्नी कमला जुताई-बुवाई करने का विरोध कर रहे थे. इस विवाद के निस्तारण के लिए बाबूलाल पाल ने एसडीएम न्यायालय अमेठी में वाद दाखिल किया था. इसी रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल अमित कुमार ने आठ हजार रुपये की रिश्वत मांगी.
शिकायत पर 6 सितंबर को पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने प्री-ट्रैप कराया। बुधवार शाम लगभग 4 बजे इंस्पेक्टर हरिओम मिश्रा के नेतृत्व में सीओ प्रमोद कुमार शुक्ला, इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार, उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारियों की टीम ने आरोपी को 500 रुपये के 16 नोट लेते हुए वाद फाइल समेत रंगे हाथ पकड़ लिया.
गौरतलब है कि अमित कुमार भादर ब्लॉक के नरबहनपुर, कुरंग, तिलकछुआ, रायपुर, खरगीपुर, रामपुर, गनीपुर, संसारीपुर, बिशुनदासपुर, नगरडीह, रुपीपुर, गुड़ुरी, मांदापुर और सिंगठी गांव में लेखपाल के रूप में तैनात रह चुका है. उस पर रायपुर ग्राम पंचायत की बेशकीमती सुरक्षित भूमि (गाटा संख्या 0546 और 294) पर अवैध अतिक्रमण कराने के आरोप भी लगे थे. इस मामले को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय प्रकाश गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी.