चॉकलेट बनी मौत की वजह, गले में फंसा टुकड़ा; मां-बाप के सामने 7 महीने की मासूम ने तोड़ा दम

महाराष्ट्र में चॉकलेट एक सात महीने के मासूम बच्ची की मौत का कारण बन गई. मृतक बच्ची की पहचान आरोही आनंद खोड़ के रूप में हुई. ये दर्दनाक घटना महाराष्ट्र के बीड जिले की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, आरोही अपने घर पर खेल रही थी. खेलते-खेलते मासूम ने एक चॉकलेट का टुकड़ा निगलने का प्रयास किया, लेकिन टुकड़ा उसके गले में फंस गया और वही उसकी मौत का कारण बना.

Advertisement1

मासूम के गले में चॉकलेट का टुकड़ा फंसा तो उसकी हालत बिगड़ गई. परिजनों को बच्ची के गले में टुकड़ा फंस जाने की जानकारी हुई और उन्होंने उसकी हालत देखी तो वो बच्ची को अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की जांच की. फिर उन्होंने मासूम को मृत घोषित कर दिया. मासूम की मौत के बाद उससे माता-पिता गहरे सदमे में हैं.

एक मासूम के गले में फंस गया था चना

फिलहाल परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है. किसी मासूम के गले में कोई चीज के फंस जाने से मौत होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गले में चीज फंस जाने से कई मासूमों की जान जा चुकी है. हाल ही में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मासूम के गले में एक चीज फंस जाने मौत होने का मामला सामने आया था. बच्चे के गले में चना फंस गया था, जिससे उसकी जान चली गई थी.

एक बच्ची के गले में फंस गया था गुब्बारा

बच्चा घर में चना खा रहा था. उसी दौरान चने का एक दाना उसके गले में फंस गया. इसके बाद बच्चा छटपटाने लगा तो परिवार वाले उसको अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया था. फर्रुखाबाद में पांच साल की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. अन्य बच्चे उसी समय गुब्बारा फुलाने लगे, तभी बच्ची ने भी एक गुब्बारा उठाया और मुंह में डाल लिया. गुब्बारा गले में फंसने से उसकी जान चली गई थी.

Advertisements
Advertisement