सीएम कैंप कार्यालय की त्वरित पहल, अंधेरे में डूबा गांव हुआ रोशन – ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए स्थापित सीएम कैंप कार्यालय बगिया अब क्षेत्र के लोगों के लिए आशा और विश्वास का केंद्र बन गया है।ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका त्वरित समाधान करने की वजह से आमजन सीधे राहत महसूस कर रहे हैं।हाल ही में जिले के फरसाबहार तहसील क्षेत्र के ग्राम अंकिरा के ग्रामीण बिजली ट्रांसफार्मर खराब की समस्या से जूझ रहे थे,और समस्या को सीएम कैंप कार्यालय बगिया को अवगत कराया था।जिसके बाद गंभीरता से लेते हुए विद्युत बहाल करने के लिए विभाग को निर्देशित किया था।जिस पर विभाग ने दूसरे ही दिन त्वरित कार्यवाही कर नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया, जिससे पूरा गांव रोशन हो गया।ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सरकार वास्तव में जनता के साथ खड़ी है।

Advertisement1

लोगों की उम्मीदों का केंद्र बना सीएम कैंप कार्यालय बगिया

सीएम कैंप कार्यालय बगिया में प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं।यहां लोगों की समस्या को गंभीरता से उसका निराकरण किया जाता है।चाहे वह बिजली की परेशानी हो, सड़क की समस्या, पेयजल की मांग या फिर अन्य विकास कार्य सभी मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहली बार उन्हें ऐसा अनुभव हो रहा है कि उनकी समस्याएं सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंच रही हैं और तत्काल हल भी हो रहा है।

Advertisements
Advertisement