छत्तीसगढ़ के भिलाई में मंगलवार रात मछली पकड़ने गए दो लोगों की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा जुनवानी क्षेत्र के नाले में हुआ, जहां अचानक पैर फिसलने से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए उसका साथी भी नाले में कूद पड़ा, लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी।
मिली जानकारी के अनुसार, स्मृति नगर चौकी अंतर्गत विनोबा नगर जुनवानी निवासी पीलू निषाद और पवन खुटेल मछली पकड़ने के लिए नाले पर गए थे। इस दौरान पवन का पैर फिसला और वह बहने लगा। उसे बचाने के लिए पीलू भी नाले में कूद गया, लेकिन तेज धार के कारण वह भी डूब गया। उनके साथ मौजूद तीसरे साथी नरेन्द्र वर्मा ने स्थिति को देखते हुए नाले में उतरने की हिम्मत नहीं की और तुरंत बस्ती में जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। तेज बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत संभव नहीं हो पाया। रात में थोड़ी देर तलाश के बाद अभियान रोकना पड़ा। बुधवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। उसी दिन दोपहर तीन बजे के करीब पीलू निषाद का शव घटना स्थल से लगभग आधा किलोमीटर दूर बरामद हुआ। शव को स्मृति नगर पुलिस के सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
रेस्क्यू अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा और गुरुवार को एसडीआरएफ ने पवन खुटेल का शव भी नाले से बरामद कर लिया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्ग-भिलाई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नाले और जलाशयों का बहाव काफी तेज हो गया है। ऐसे में आसपास के लोग पानी के किनारे जाने से परहेज करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।