टैटू से हुआ खुलासा, एकतरफा प्यार में लड़की की हत्या करने वाला आरोपी 10 महीने बाद गिरफ्तार

महाराष्ट्र के भिवंडी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एकतरफा प्यार में पड़ोस की लड़की को ठुकराए जाने से नाराज युवक ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दस महीने तक फरार रहा, लेकिन आखिरकार उसके हाथ पर बने टैटू ने पुलिस को उसकी पहचान करने और गिरफ्तार करने में मदद की।

Advertisement1

घटना भिवंडी शहर के भड़वाड़ गांव स्थित कृष्णानगर की है। मृतका 23 वर्षीय नीतू भान सिंह थी, जो आरोपी राजू महेंद्र सिंह की पड़ोसन थी। दोनों परिवार एक-दूसरे के बगल वाले किराए के मकानों में रहते थे। आरोपी ने नीतू से प्रेम संबंध बनाने की इच्छा जताई थी, लेकिन नीतू ने इनकार कर दिया। इसी बात से गुस्से में आकर 28 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान नीतू की छोटी बहन ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे भी चाकू से घायल कर दिया।

हत्या के बाद आरोपी राजू फरार हो गया और लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा। वह कभी उत्तर प्रदेश तो कभी मध्य प्रदेश में छिपता रहा। पुलिस कई महीनों तक उसकी तलाश करती रही लेकिन वह हाथ नहीं आया। आखिरकार शांतिनगर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी इंदौर के देवास नाका इलाके में छिपा है। पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से संयुक्त कार्रवाई की और उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने खुद को सूरज बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन उसके हाथ पर बना टैटू उसकी पहचान साबित करने के लिए काफी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भिवंडी लाया और अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

इस मामले ने एक बार फिर दिखा दिया कि एकतरफा प्यार की सोच किस तरह खतरनाक रूप ले सकती है। आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Advertisements
Advertisement