सीकर: जिले के विशेष शाखा एवं दांतारामगढ़ पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाली महिला गैंग के खिलाफ कार्रवाई कर एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब एक किलोग्राम गांजा और 2.2 ग्राम स्मैक बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 हजार रुपए की नगदी भी जब्त की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिलाओं की पहचान धन्नो देवी (32), संतरा देवी (52) एवं संतोष देवी (50) के रूप में हुई है. आरोपी तीनों महिलाएं दांतारामगढ़ की रहने वाली है. इनके खिलाफ पहले भी दांतारामगढ़ थाने में कई मामले दर्ज है. पकड़ी गई महिलाएं छिपकर गांजा और स्मैक की तस्करी कर रही थी. लेकिन पुलिस पिछले कई दिनों से इन पर लगातार नजर रख रही थी.
पुलिस ने आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर करीब 937 ग्राम अवैध गांजा व 2.2 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.