मऊगंज में किसानों को मिली बड़ी राहत: खाद की आपूर्ति हुई दुरुस्त, पारदर्शी व्यवस्था से आसान हुआ वितरण

मध्यप्रदेश: मऊगंज मे लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के लिए अब राहत की खबर सामने आई है. कलेक्टर संजय कुमार जैन की सीधी निगरानी में जिले में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. अधिकारियों की सक्रियता और रोजाना मॉनिटरिंग से वितरण व्यवस्था पारदर्शी और सुचारू बन गई है, जिससे किसानों को बिना किसी परेशानी के खाद मिल रही है.

Advertisement1

डबल लॉक से सुरक्षित भंडारण

कलेक्टर के निर्देश पर डबल लॉक मऊगंज में 133 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध कराया गया है, जबकि हनुमना में 200 मैट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है. इसके अलावा ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों को भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराया गया है, ताकि किसानों को उनके गांवों में ही खाद की आपूर्ति मिल सके.

समितियों में खाद का वितरण

खाद वितरण की व्यवस्था को संतुलित बनाने के लिए समितियों में अलग-अलग मात्रा में खाद उपलब्ध कराया गया है. कैलाशपुर समिति को 3, बीरादेई को 1, शिवपुर को 12, बधवा को 5, भीर को 1, पटेहरा देवरा को 1, पाड़र को 1, झलवार को 4, पटपरा को 10 और बरहटा समिति को 23 मैट्रिक टन खाद का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है.

किसानों को मिली बिना रुकावट सुविधा

कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को खाद लेने में दिक्कत नहीं आनी चाहिए. हर दिन की समीक्षा और मॉनिटरिंग से अब किसानों को सहज रूप से खाद मिल रहा है. किसानों का कहना है कि पहले जहां घंटों लाइन में लगना पड़ता था, वहीं अब उन्हें समय पर खाद मिल रही है.

Advertisements
Advertisement