बारां: जिले में चोरी और गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस करने में बारां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व साइबर सेल प्रभारी जगदीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अब तक करीब 60 लाख 30 हजार रूपए कीमत के 306 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए गए हैं.
साइबर सेल की टीम ने लगातार मेहनत करते हुए यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों से मोबाइल ट्रैक किए. गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंडासु ने बताया कि मोबाइल बरामदगी का कार्य निरंतर जारी है और आमजन को राहत पहुंचाना पुलिस की प्राथमिकता है. उन्होंने मोबाइल बरामदगी में उत्कृष्ट कार्य करने पर टीम को सम्मानित करने की घोषणा भी की है.