बिहार के शेखपुरा जिले में 16 से 18 सितम्बर तक पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना की ओर से आयोजित किया जा रहा है। शेखपुरा जिले में फिलहाल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं है, इसलिए आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ रही थी। इस कदम से लोगों को पासपोर्ट सेवाओं तक आसान और नज़दीकी पहुँच मिलेगी।
इस कैम्प में नए (Fresh) और पुनर्निर्मित (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। रोजाना 55 अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और अपॉइंटमेंट लेने के बाद निर्धारित दिन, समय और स्थान पर आवश्यक कागजात की मूल प्रतियाँ और स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर उपस्थित होना पड़ेगा। इसमें फोटो, उंगलियों के निशान, आवेदन और मूल प्रमाणपत्रों की जांच के लिए आवेदक स्वयं उपस्थित होंगे।
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने अप्रैल 2024 के बाद अब तक कुल दस मोबाइल वैन कैम्प आयोजित किए हैं। इस कैम्प से पहले सिवान, गोपालगंज, पूर्णिया, पुलिस जिला बगहा और लखीसराय में ऐसे कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं। शेखपुरा में यह ग्यारहवाँ कैम्प होगा।
इस कैम्प का उद्देश्य नागरिकों को पासपोर्ट सेवाओं तक आसानी से पहुंचाना और उन्हें लंबी दूरी तय किए बिना आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराना है। आवेदन करने वाले आवेदकों को अपनी पूरी जानकारी, फोटो और दस्तावेज़ सुनिश्चित करना आवश्यक है। कैम्प में केवल सामान्य पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, पीसीसी या किसी अन्य प्रमाणपत्र हेतु रुके आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
इस पहल के माध्यम से नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ नजदीकी स्तर पर मिलेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना भविष्य में भी ऐसे मोबाइल वैन कैम्प आयोजित करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। आवेदक अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जा सकते हैं।
शेखपुरा में आयोजित यह कैम्प नागरिकों के लिए विशेष अवसर है, जिससे वे पासपोर्ट बनवाने या नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया को सरल, त्वरित और सुलभ तरीके से पूरा कर सकेंगे। इस अभियान से स्थानीय लोगों को समय और खर्च की बचत के साथ-साथ पासपोर्ट सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा।