डीडवाना कुचामन : पुलिसकर्मियों खासकर कांस्टेबल स्तर पर फील्ड ड्यूटी के दौरान सामने आने वाली परेशानियों और मौजूदा चुनौतियों को देखते हुए डीडवाना-कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने एक अनोखा नवाचार शुरू किया है.”नो योर फोर्स” नाम से शुरू हुए इस नवाचार के तहत एसपी खुद रोजाना पुलिसकर्मियों से संवाद कर रही हैं.एसपी ऋचा तोमर द्वारा शुरू किए गए “नो योर फोर्स” नवाचार के तहत रोजाना अलग-अलग थानों से पांच पुलिसकर्मियों को बुलाकर उनसे संवाद किया जा रहा है.
इस दौरान फील्ड ड्यूटी की चुनौतियों, तनाव और कार्यप्रणाली में आ रही परेशानियों पर चर्चा कर समाधान निकाला जा रहा है. पुलिसकर्मियों का कहना है कि एसपी से सीधे संवाद करने का मौका मिलने से उन्हें अपनी समस्याएं खुलकर बताने का अवसर मिल रहा है.इससे उनका तनाव कम होता है, मनोबल बढ़ता है और ड्यूटी के प्रति नई ऊर्जा मिलती है.
साथ ही उन्हें नए कानूनों और आमजन से अच्छे व्यवहार बनाए रखने के तरीके भी समझाए जा रहे हैं.एसपी ऋचा तोमर ने बताया की “नो योर फोर्स नवाचार का मकसद यही है कि पुलिसकर्मी अपनी परेशानियां सीधे हमारे सामने रखें और हम उनका समाधान कर सकें.इससे उनका तनाव कम होगा और वे ईमानदारी व तत्परता से ड्यूटी कर पाएंगे.साथ ही अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा.
“वहीं कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी ओमप्रकाश ने इसके बारे में बताया की उन्हें एसपी कार्यालय में इस संवाद कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है.
“जिला पुलिस अधीक्षक से सीधे संवाद कर हमने अपनी परेशानियां बताई.उन्होंने कहा की सीधे संवाद से हमें मानसिक सुकून मिलता है और काम करने का मनोबल भी बढ़ता है.”वही कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी झूमरमल ने बताया कि “नो योर फोर्स से हमें न सिर्फ समस्याओं का समाधान मिल रहा है बल्कि नए कानूनों और आमजन से संवाद बनाए रखने की जानकारी भी मिल रही है.
यह हमारे लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है.”एसपी ऋचा तोमर का यह प्रयास पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरा साबित हो रहा है.पुलिस का मानना है कि इस पहल से फील्ड ड्यूटी में न सिर्फ कार्यकुशलता बढ़ेगी बल्कि पुलिस फोर्स का मनोबल भी ऊंचा होगा.