पिछोला रिंग रोड के लिए ‘मिसिंग लिंक’ सड़क तैयार, अब झील किनारे की बढ़ेगी रौनक

उदयपुर: हरिदास जी की मगरी से पिछोला रिंग रोड को जोड़ने वाली ‘मिसिंग लिंक’ सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है.  91.83 लाख रुपये की लागत से बनी इस सड़क के चालू होने से हरिदास जी की मगरी और आसपास के इलाकों के लोगों को सीधे पिछोला रिंग रोड से जुड़ने की सुविधा मिलेगी. इस सड़क का लोकार्पण पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया रविवार को करेंगे.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी करेंगे, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद मन्नालाल रावत और राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया मौजूद रहेंगे. इनके अलावा, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला प्रमुख ममता कुंवर और जिला कलेक्टर नमित मेहता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि नई सीसी पेवमेंट सड़क और ड्रेनेज सिस्टम से इस क्षेत्र के निवासियों को झील के किनारे घूमने-फिरने और मनोरंजन के लिए एक सुविधाजनक जगह मिल सकेगी. पहले इस इलाके में सही संपर्क सड़क न होने से रिंग रोड की देखरेख में काफी दिक्कतें आती थीं और गंदगी भी फैलती थी, जिस पर अब लगाम लगेगी.

जैन ने कहा कि इस मिसिंग लिंक सड़क के बनने के बाद रिंग रोड का रखरखाव बेहतर ढंग से हो पाएगा और झील के पारिस्थितिकी तंत्र को ध्यान में रखते हुए भविष्य में सभी की राय से और विकास कार्य किए जा सकेंगे. यह नया रास्ता न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि झील के पर्यावरण की सुरक्षा में भी मदद करेगा. इससे शहर के पर्यावरण और नागरिक सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे स्थानीय लोगों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ेगी। यह परियोजना उदयपुर के विकास और संरक्षण के प्रयासों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

Advertisements
Advertisement