डीडवाना – कुचामन: भारतीय स्टेट बैंक ने गुरुवार को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया. सहायक महा प्रबंधक, एफ.आई., भारतीय स्टेट बैंक मनोज राजन ने बताया की इस आयोजन का उद्देश्य आमजन तक सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी पहुंचाना और उन्हें बैंकिंग सेवाओं से अधिकतम रूप से जोड़ना रहा.
शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के उच्च अधिकारियों ने उपस्थित खाताधारकों और स्थानीय लोगों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना सहित कई योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. एसबीआई कुचामन के शाखा प्रबंधक नरेश माली ने कहा कि शिविर में लोगों को नए खाते खुलवाने के लिए प्रेरित किया गया, वहीं बंद पड़े जन धन खातों को पुनः सक्रिय करने की प्रक्रिया भी मौके पर पूरी की गई.
इसके अलावा अधिकारियों ने साइबर ठगी से बचाव के तरीके भी बताए. उन्होंने लोगों को समझाया कि किसी भी अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें और बैंक से संबंधित लेनदेन केवल अधिकृत माध्यमों से ही करें. अधिकारियों ने कहा की “हमारा मकसद यह है कि हर वर्ग का व्यक्ति बैंकिंग सेवाओं से जुड़ सके और केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके. खासकर ग्रामीण और आमजन तक वित्तीय समावेशन की पहुंच बनाना इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है. ”
उन्होंने कहा कि “आज के समय में साइबर ठगी एक बड़ी चुनौती बन गई है. हमने शिविर में लोगों को विस्तार से बताया कि कैसे सतर्क रहकर वे अपने मेहनत की कमाई को सुरक्षित रख सकते हैं। साथ ही लोगों को जन धन खाते और बीमा योजनाओं के फायदे भी समझाए.”
शिविर में बड़ी संख्या में खाताधारकों और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की.