RGPV: रैगिंग में दो छात्राएं छात्रावास से निष्कासित, तीन पर अर्थदंड

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया है। बीती आठ सितंबर को विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास में सिविल ब्रांच की प्रथम वर्ष की छात्राओं के साथ इंट्रोडक्शन प्रोग्राम के दौरान रैगिंग की गई। इसमें द्वितीय वर्ष की कुछ छात्राओं ने भद्दे और अश्लील सवाल पूछकर नववर्ष की छात्राओं को मानसिक रूप से परेशान किया।

Advertisement1

पीड़ित छात्राओं ने सबसे पहले छात्रावास प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन मामला गंभीर होने पर उन्होंने यूजीसी की एंटी रैगिंग सेल तक भी शिकायत पहुंचाई। विश्वविद्यालय के प्रोक्टोरियल बोर्ड ने मामले की जांच के बाद द्वितीय वर्ष की दो छात्राओं को दोषी पाया और छात्रावास से निष्कासित कर दिया। इसके अलावा, रैगिंग में सहयोग करने वाली तीन अन्य छात्राओं पर एक-एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।

विवि ने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे छात्राओं के अभिभावकों को बुलाकर उनकी गतिविधियों से अवगत कराएं और नोटरी प्रमाणित शपथ-पत्र दिलवाएं, जिसमें लिखा होगा कि भविष्य में ये छात्राएं रैगिंग जैसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगी। यह घटना आरजीपीवी में इस माह दर्ज चौथा रैगिंग मामला है। इससे छात्रावास का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

रैगिंग की प्रक्रिया में शुरू में सामान्य परिचयात्मक सवाल पूछे गए जैसे नाम, पता और पढ़ाई से संबंधित जानकारी, लेकिन इसके बाद छात्रों ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दे प्रश्न पूछने शुरू कर दिए। इस वजह से कई छात्राएं रोने लगीं।

वहीं, राष्ट्रीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआइयू) में भी हाल ही में रैगिंग और मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। बीएएलएलबी चौथे वर्ष के एक छात्र ने तीसरे वर्ष के छात्र के साथ मारपीट की, जिससे दोनों छात्र घायल हुए। एनएलआइयू की एंटी रैगिंग समिति इस मामले की जांच कर रही है।

आरजीपीवी और अन्य विश्वविद्यालयों में लगातार रैगिंग की शिकायतें सामने आने से यह स्पष्ट हो गया है कि छात्रों में अनुशासन बनाए रखने और एंटी रैगिंग नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी।

Advertisements
Advertisement