मुद्रण-लेखन विभाग में 19 पदों के लिए भर्ती; मॉडल आंसर जारी

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने मुद्रण और लेखन विभाग में समूह छह के 19 पदों के लिए 31 अगस्त को भर्ती परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा के मॉडल आंसर गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को 16 सितंबर तक अपने जवाबों पर दावा-आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।

Advertisement1

हर सवाल पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को 50 रुपए का शुल्क देना होगा। बिना शुल्क भुगतान किए कोई आपत्ति मान्य नहीं मानी जाएगी। आपत्ति दर्ज कराने से पहले उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करना अनिवार्य है। आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी को पावती डाउनलोड करनी होगी।

समूह छह के पदों में डार्क रूम असिस्टेंट, पेस्टिंग बॉय, ऑग्जीलरी, इंकमैन/इंकर, जूनियर बाइंडर, हमाल, सफाई कर्मचारी, चौकीदार और मूल एवं हेल्पर शामिल हैं। इन पदों के लिए चयन की प्रक्रिया परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर पूरी की जाएगी।

व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर 11 सितंबर से मॉडल आंसर देखे जा सकते हैं। उम्मीदवार अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर दावा-आपत्ति टैब में जाकर 16 सितंबर दोपहर 3 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ध्यान रहे कि डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत की गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी।

अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर आपत्ति दर्ज कराएं और सभी आवश्यक दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करें। निर्धारित समय सीमा के बाद दर्ज की गई आपत्तियां स्वतः निरस्त मानी जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञ करेंगे और उनका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।

व्यापम ने इस भर्ती प्रक्रिया और मॉडल आंसर को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस कदम का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और उम्मीदवारों को अपने जवाबों पर सही ढंग से आपत्ति दर्ज कराने का अवसर देना है।

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे समय पर अपने जवाबों की समीक्षा करें और आपत्तियां सही तरीके से दर्ज कराएं। इससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। यह प्रक्रिया परीक्षा में निष्पक्षता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है।

Advertisements
Advertisement