दौसा: राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियां और एनीकट लबालब हो गए हैं. जिससे जल स्तर बढ़ने की उम्मीदो के साथ लोगों में नई आस जगी है. हालांकि, बांदीकुई क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला भी सामने आया है. यहां सांवा नदी में बारिश के पानी की आवक को लेकर ग्रामीण के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हाथपाई तक जा पहुंच गया.
ढाई दशको के बाद सांवा नदी में पानी की आवक से बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि, इस ख़ुशी के माहौल के बीच पानी की आवक को लेकर ग्रामीणों के बीच आपस में विवाद हो गया और मारपीट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 2 दिन पूर्व अक्षय पुरी क्षेत्र के पास सड़क की वजह से नदी का पानी रुक गया था. इसे देखकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जब पानी को आगे बढ़ाने के लिए सड़क तोड़ने का प्रयास किया गया, इस बीच कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते पूरा मामला हाथापाई में तब्दील हो गया.
इस विवाद के बढ़ने पर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई हालांकि कुछ घंटे बाद ही पानी की आवक बढ़ने पर सड़क को बहा ले गई लेकिन मारपीट के वीडियो ने कहीं ना कहीं ग्रामीण और पानी के बीच हुए इस विवाद को लेकर अब तेजी से सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया है.
आखिरकार बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 25 साल बाद सांवा नदी में पानी की आवक हुई जिससे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर दौड़ गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया. दोनों ढाणियों के लोगों को समझाईश करवा कर शान्त करवाया है इस दौरान सांवा नदी में भारी आवक को लेकर पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी