विधायक अजय चंद्राकर ने जीएसटी पर ली प्रेसवार्ता, बोले- पहले गब्बर सिंह टैक्स कहने वाले भी अब समर्थन रहे हैं…

धमतरी: पूर्व मंत्री कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में जीएसटी पर प्रेसवार्ता ली. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि जीएसटी स्लेब के सरलीकरण से अभूतपूर्व सुधार आएगा. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आर्थिक महाशक्ति बन रहा है. जीएसटी में सुधार से आम आदमी के जीवन में खुशहाली आएगी. उद्योग, धंधे, व्यापार को गति मिलेगी. लोगों में बचत की भावना आएगी. व्यापारी आसानी से व्यापार कर सकेंगे. नवरात्रि में लागू होने वाले नए प्रावधानों से देश आर्थिक दृष्टिकोण से शक्तिशाली बनेगा.

चन्द्राकर ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक टैक्स की भावना के साथ प्रधानमंत्री ने सभी करों को एकाकरण किया है. श्रेष्ठ भावना जागृत हुई है. क्रांतिकारी सुधारों की शुरूआत हुई है. जीएसटी लागू होने के पूर्व देश में 17 प्रकार टैक्स, 13 प्रकार के शेष कर लागू थे. कर की बात करें तो आयकर की दर एक समय 97.5 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. अब 12 लाख सालाना आय पर टैक्स नहीं लेंगे. बाद में जीएसटी के दो स्लेब रखे जाएंगे. पहले 4 स्लेब थे जिसे घटाया गया है. अब उपयोगी वस्तु को शून्य करने, कुछ कर 10 प्रतिशत कम करने से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. 20 दिन के अंदर ही जीएसटी काउंसिलिंग में सुधार की अनुमति मिल गई.

चन्द्राकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं, कलपुर्जे, कृषि उपकरण, स्वास्थ्य, शैक्षणिक वस्तु, इलेक्ट्रानिक, आटो मोबाइल, उत्पाद को किफायती किया गया, जिसका विपक्ष द्वारा लगातार दुष्प्रचार किया जा रहा है. जीएसटी को पहले विपक्ष गब्बर सिंह टैक्स कहता था. अब समर्थन में आगे आ रहा है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस, पूर्व विधायक रंजना साहू, जिपं अध्यक्ष अरूण सार्वा, नंदन जैन, राकेश साहू, चेतन हिन्दूजा, श्यामासाहू, सरला जैन, उमेश साहू जिला मीडिया प्रभारी, नरेन्द्र रोहरा, विजय मोटवानी, मेघराज ठाकुर, विजय साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisement