भागलपुर : भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. घटना में सहरसा निवासी अभय झा के पुत्र कुमार रितिक (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी सुमित झा गंभीर रूप से घायल है. सुमित को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बरारी क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे. रात में सर्विस रोड की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि रितिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने रितिक को मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद परिजनों को सूचना दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बाईपास थानेदार प्रभात कुमार शर्मा ने बताया कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि वाहन का पता लगाया जा सके.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.